Thursday, January 7, 2010

मीडिया की सच्चाई या गिरता स्तर

गुरुवार ७ दिसबर की शाम को आंध्र के एक लोकल चैनल ने वाई.एस.राजशेखर रेड्डी की मौत की गलत खबर दिखाई , जिससे लोग सड़क पर उतारकर जमकर हंगामा करने लगे सर्वविदित है कि २ सितम्बर २००९ को एक हेलीकाप्टर दुर्घटना में उनकी मृत्यु हो गयी थी राजशेखर का अपनी जनता से कितना आत्मीय लगाव था उसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि दुर्घटना के बाद करीब १०० लोगो ने अपने नेता को खोने के गम में आत्महत्या कर ली इस बेदह संवेदनशील घटना को एक तेलगु चैनल द्वारा ३ सितम्बर को रुसी अख़बार कि एक वेबसाइट में लिखी खबर कि राजशेखर कि हत्या एक सोची समझी साजिश थी और इसके पीछे एक प्रतिष्ठित उधोग घराने का हाथ है उस खबर को चैनल ने खबरों कि अंधी दौड़ में आगे आगे निकलने के लिए विवेकहीन होकर चला दिया जल्दीबाजी दिखने का परिणाम आन्ध्र में उबाल ला दिया है लोकत्रंत्र का चौथा स्तम्भ कहने वाला मीडिया का आज स्तर कितना गिरता जा रहा है, यह इसका एक नमूना मात्र है समाज को आइना दिखाने वालो को अब खुद आईने कि जरुरत पड़ गयी है यहाँ खबर चलाना से पहले एंगल तय किया जाता है , पता नहीं उस चैनल ने किस एंगल से राजशेखर कि मौत को ही झूठा साबित कर दिया ऐसे में तो बस यही समझ आता है कि मीडिया तेरे रूप अनेक .................

No comments:

Post a Comment